ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबन्ना गुप्ता ने हटाए गए दुकानदारों को बसाया

बन्ना गुप्ता ने हटाए गए दुकानदारों को बसाया

साकची पोस्टऑफिस के बगल से जमशेदपुर अक्षेस द्वारा हटाए गए दुकानदारों को फिर से बसा दिया गया। शुक्रवार दोपहर यहां विधायक बन्ना गुप्ता पहुंचे और कहा कि खाने-कमाने का हक सबको...

बन्ना गुप्ता ने हटाए गए दुकानदारों को बसाया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 11 Jan 2020 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

साकची पोस्टऑफिस के बगल से जमशेदपुर अक्षेस द्वारा हटाए गए दुकानदारों को फिर से बसा दिया गया। शुक्रवार दोपहर यहां विधायक बन्ना गुप्ता पहुंचे और कहा कि खाने-कमाने का हक सबको है। कोई स्थाई दुकान यहां लगाने नहीं जा रहा है, लेकिन यदि कोई बरसों से यहां दुकान लगाकर अपनी आजीविका चला रहा है तो उसे उजड़ने नहीं दिया जाएगा। यह गरीबों की सरकार है और गरीबों का भला होगा। लोगों को भी यह नहीं समझना चाहिए कि यदि खाने-कमाने की कोई जगह मिल रही है तो वहां स्थाई दुकान बना ले। तीन दिन पहले से ही पोस्टऑफिस के निकट लगने वाली दुकानों को जमशेदपुर अक्षेस और साकची पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हटा दिया था। यहां पिछले कई वर्षों से दुकानें लग रही थीं। यहां चेतावनी दी गयी थी कि दोबारा यदि उस जगह पर कोई दुकान लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि वे लोग यहां कई वर्ष से दुकान लगा रहे हैं। पहले उनकी दुकान आई हॉस्पीटल के पास थी। वहां से उन्हें हटाकर यहां दुकान लगाने को कहा गया। शुक्रवार सुबह स्थानीय दुकानदार विधायक बन्ना गुप्ता के पास गए और अपनी समस्या बताई। इसके बाद दोपहर में आकर विधायक ने कहा कि यहां सभी दुकान लगाएं और दिन में धंधा कर यहां से सामान हटा लें। इसके बाद दुकानें लगनी शुरू हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें