ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ बंग बंधु ने सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ बंग बंधु ने सौंपा ज्ञापन

बंग बंधु संस्था ने प्रधानमंत्री अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल को बांग्लादेश का दौरा करने का आग्रह किया है, ताकि वहां के हिन्दुओं की सुरक्षा...

बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ बंग बंधु ने सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 22 Oct 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बंग बंधु संस्था ने प्रधानमंत्री अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल को बांग्लादेश का दौरा करने का आग्रह किया है, ताकि वहां के हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर जारी अनिश्चितता खत्म हो सके। वह चाहती है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं तक यह संदेश पहुंचे कि हिंसा की घटनाओं पर भारत चुप नहीं बैठेगा।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के समय से हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बंग बंधु ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा। उसी ज्ञापन में उपरोक्त बातें कही गईं हैं। कहा गया है कि जिस प्रकार से वहां के हिन्दू बंगालियों पर जानलेवा हमला किए गए हैं, सौ से अधिक आगजनी व हिंसा की घटनाएं और लूटपाट एक धर्म विशेष के लोग कर रहे हैं वह मानव जाति के लिए निंदनीय है। टीवी पर दिखाई जा रही घटनाओं को देखकर हिन्दू बंगालियों में आक्रोश व्याप्त है। बंग बंधु के प्रतिनिधियों का नेतृत्व उपाध्यक्ष अपर्णा गुहा ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें