ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकंटेंमेंट जोन में नगदी लेनदेन पर रोक

कंटेंमेंट जोन में नगदी लेनदेन पर रोक

कंटेंमेंट जोन में लगाए जा रहे वालंटियर का निर्देश देते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि उनको अपनी सुरक्षा पहले करनी है। एक वालंटियर के जिम्मे छह से सात घर होंगे। उनके पास मोबाइल फोन होगा।...

कंटेंमेंट जोन में नगदी लेनदेन पर रोक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 23 May 2020 02:54 AM
ऐप पर पढ़ें

कंटेंमेंट जोन में लगाए जा रहे वालंटियर का निर्देश देते हुए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि उनको अपनी सुरक्षा पहले करनी है। एक वालंटियर के जिम्मे छह से सात घर होंगे। उनके पास मोबाइल फोन होगा। वालंटियर पहले ही राशन, दूध, सब्जी का इस्तेमाल कर लें। इसमें पैसे का लेन-देन नहीं करें। दुकानदार से घर वाले का खाता खुलवा लें। उसमें 14 दिनों के बाद भुगतान होगा। यदि नगद देना भी है तो उसमें लिफाफा लें। उसमें उनसे रुपये डलवाएं। कंटेंमेंट वाले इलाके के लोगों को राशन दिया जा रहा है, जिसमें 10 किलो चावल, दो किलो दाल, तेल और नमक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें