ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगड़बड़ी के आरोप में मानगो के तीन डीलरों के आवंटन पर रोक

गड़बड़ी के आरोप में मानगो के तीन डीलरों के आवंटन पर रोक

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों पर कार्रवाई का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा।...

गड़बड़ी के आरोप में मानगो के तीन डीलरों के आवंटन पर रोक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 12 Feb 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों पर कार्रवाई का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के द्वारा बुधवार को मानगो की तीन जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच में भंडार में कम अनाज मिलने की वजह से तीनों के आवंटन पर रोक लगा दी गई है। जिन दुकानदारों का आवंटन रोका गया है उनमें गुप्ता स्टोर्स लाइसेंस नंबर 22/96, अरविन्द कुमार सिंह 148/85 और मोहंती समद 34/2003 शामिल हैं। तीनों दुकानदारों को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। साथ ही इनके यहां से संबद्ध लाभुकों में से सभी का आधार सीडिंग एक सप्ताह में करवाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए जाने की चेतावनी दी गई है।

बुधवार को एसडीएम ने मानगो के एमओ संतोष कुमार के साथ इन तीनों दुकानों की जांच की थी। गुप्ता स्टोर्स में 12 क्विंटल चावल व गेहूं कम पाया गया था। इस दुकान से जुड़े लाभुकों में से 232 का आधार नहीं जुड़ा है। अरविन्द कुमार सिंह की दुकान की जांच में 6 क्विंटल 25 किलो अनाज कम मिला जबकि 211 लाभुकों के आधार की सीडिंग नहीं हुई है। तीसरे दुकानदार मोहंती समद की दुकान में भी 12 क्विंटल अनाज कम मिला। इस दुकान के 225 लाभुकों की आधार सीडिंग लंबित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें