बागबेड़ा में अब फरवरी से जलापूर्ति की घोषणा
बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फरवरी 2025 में पूरी होगी। कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि लोगों को पानी मिलेगा। फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ काम बाकी है। पिलर निर्माण पूरा...

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फरवरी 2025 में पूरी हो जाएगी और लोगों को पानी मिलने लगेगा। यह वादा है पेयजल स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार का। उन्होंने जिला परिषद सदस्य कविता परमार और बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के साथ योजना के कार्यस्थलों के दौरे के दौरान शनिवार को यह वादा किया। फिल्टर प्लांट के निरीक्षण में यह देखा गया कि अभी क्लैरीफ्लॉकुलेटर और फिल्ट्रेशन यूनिट में काम बाकी है। कार्यपालक अभियंता ने फरवरी तक काम पूरा कराने का आश्वासन दिया। जो पानी टंकी ट्रीटमेंट प्लांट के पास है, उससे कनेक्ट कर फरवरी में पानी देने का भरोसा कार्यपालक अभियंता ने दिया।
इससे पूर्व उन्होंने बड़ौदा घाट पर हुए पिलर निर्माण के कार्य को देखा। पिलर निर्माण पूरा हो चुका है। वहां पाइप नदी के पार से लाने की स्थिति भी देखी। उन जगहों का चयन कर लिया गया है, जहां से पाइप को फिल्टर प्लांट तक ले जाया जाएगा।
निरीक्षण के बाद डॉ. कविता परमार ने सलाह दी कि कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों जगहों के बचे काम की चेक लिस्ट बनाकर योजना की गति को बढ़ाया जाए। हर पंचायत में कैंप लगाकर बचे हुए लाभार्थी को कनेक्शन देने तथा पाइपलाइन ले जाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा।
जिप सदस्य ने कहा कि नियमित निगरानी कर काम की गति को बढ़वाने का प्रयास किया जाएगा। और अब यदि समय सीमा में काम पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। सुबोध झा और कविता परमार ने कहा, काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि इंटकवेल से ट्रीटमेंट प्लांट तक 14.5 किलोमीटर पाइप लाइन का काम है। उसमें 12 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। बाकी जगह भी पाइप गिरा दिया गया है। बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत 17 पंचायतों में पानी की आपूर्ति के लिए जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है। पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क बदहाल है। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा और राजू सिंह भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।