टाटानगर की रेल पटरी जाम करने व दिल्ली तक पदयात्रा को लेकर बस्तियों में जनसंपर्क अभियान
जमशेदपुर के बागबेड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन जाम करने का निर्णय लिया है। 11 जनवरी से धरना-प्रदर्शन शुरू...

जमशेदपुर। बागबेड़ा महानगर विकास समिति बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतरने को लेकर ग्रामीण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन को जाम करेंगे। यह निर्णय बुधवार को बागबेड़ा में आयोजित बैठक में लिया गया। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित बस्तियों में जनसंपर्क कर बड़ी बैठक बुलाकर रेल पटरी को जाम करने की तिथि की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में विभिन्न बस्तियों में धरना-प्रदर्शन और बैठक का आयोजन 11 जनवरी से शुरू हो गया है। इसमें स्थानीय 19 पंचायतों के 113 गांवों की विभिन्न बस्तियों में योजना को धरातल पर उतरने की मांग को लेकर विभिन्न माध्यमों से जनसंपर्क साधा जा रहा है। समिति की योजना जमशेदपुर से दिल्ली तक पदयात्रा कर लोकसभा का घेराव करने की भी है। इसके लिए विभिन्न बस्तियों से एक-दो लोगों का चयन किया जा रहा है। अभी तक 12 सदस्यों ने अपने खर्चे पर पदयात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्र पांडे, दीपक डांगी, शशि कुमार सिंह, चतुर्भुज सिंह के अनुसार पदयात्रा में शामिल होने वाले सैकड़ों गरीब लोगों का खर्च बस्ती वासी उठाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।