ट्रेन से महिला के जेवरात, रुपये व मोबाइल चोरी
शकील अहमद की पत्नी का बैग उत्कल एक्सप्रेस से चोरी हुआ, जिसमें 45 हजार रुपये, 75 हजार का नेकलेस, 15 हजार की कान की बाली और मोबाइल था। मोनू शर्मा और अनिता कुमारी के मोबाइल भी चोरी हुए। शकील ने टाटानगर...
मानगो जवाहरनगर निवासी शकील अहमद की पत्नी का बैग पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा के जाजपुर स्टेशन पर शुक्रवार को चोरी हो गया। इसमें नकद 45 हजार रुपये, 75 हजार का नेकलेस, 15 हजार की कान की बाली व मोबाइल थे। शकील अहमद ने अज्ञात के खिलाफ टाटानगर रेल थाना में केस दर्ज कराया है। वहीं, छपरा के दिघवारा निवासी मोनू शर्मा का मोबाइल थावे एक्सप्रेस से झाझा स्टेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 निवासी अनिता कुमारी का मोबाइल मानसी से टाटानगर आने के दौरान कटिहार एक्सप्रेस से बराभुम स्टेशन पर चोरी हो गया। रेल पुलिस ने सभी का केस दर्जकर एफआईआर को संबंधित जीआरपी में भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।