Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरBag Theft on Utkarsh Express Cash and Jewelry Stolen from Passengers

ट्रेन से महिला के जेवरात, रुपये व मोबाइल चोरी

शकील अहमद की पत्नी का बैग उत्कल एक्सप्रेस से चोरी हुआ, जिसमें 45 हजार रुपये, 75 हजार का नेकलेस, 15 हजार की कान की बाली और मोबाइल था। मोनू शर्मा और अनिता कुमारी के मोबाइल भी चोरी हुए। शकील ने टाटानगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 14 Oct 2024 11:43 AM
share Share

मानगो जवाहरनगर निवासी शकील अहमद की पत्नी का बैग पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा के जाजपुर स्टेशन पर शुक्रवार को चोरी हो गया। इसमें नकद 45 हजार रुपये, 75 हजार का नेकलेस, 15 हजार की कान की बाली व मोबाइल थे। शकील अहमद ने अज्ञात के खिलाफ टाटानगर रेल थाना में केस दर्ज कराया है। वहीं, छपरा के दिघवारा निवासी मोनू शर्मा का मोबाइल थावे एक्सप्रेस से झाझा स्टेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 निवासी अनिता कुमारी का मोबाइल मानसी से टाटानगर आने के दौरान कटिहार एक्सप्रेस से बराभुम स्टेशन पर चोरी हो गया। रेल पुलिस ने सभी का केस दर्जकर एफआईआर को संबंधित जीआरपी में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें