ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबाबर खान कोर्ट में पेश, जमानत लेकर चलता बना

बाबर खान कोर्ट में पेश, जमानत लेकर चलता बना

जिस बाबर खान को बिष्टूपुर और आजादनगर थाने में उपद्रव करने का आरोपी बनाया गया, वह मंगलवार को अदालत में हाजिर हुआ। एक मामले में अग्रिम जमानत मिलने पर अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जमानत ली और चलता...

बाबर खान कोर्ट में पेश, जमानत लेकर चलता बना
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 21 Jun 2017 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिस बाबर खान को बिष्टूपुर और आजादनगर थाने में उपद्रव करने का आरोपी बनाया गया, वह मंगलवार को अदालत में हाजिर हुआ। एक मामले में अग्रिम जमानत मिलने पर अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जमानत ली और चलता बना। हालांकि बाबर खान घायल होकर व्हील चेयर पर गाड़ी के सहारे अदालत पहुंचा था। यह है मामला : 25 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने मामले में झामुमो नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी। उस मामले में बाबर खान को भी आरोपी बनाया गया था। अन्य कई आरोपियों को इस मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। बाबर खान को भी इसी मामले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद उसे कोर्ट में पेश होकर अपनी जमानत लेने का आदेश दिया गया था। बाबर खान पर दर्ज है दो मामले : मुस्लिम एकता मंच और झामुमो नेता बाबर खान के खिलाफ बिष्टूपुर और आजादनगर थाना में दो मामला दर्ज हैं। दोनों ही मामले में बाबर खान पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है। हालांकि इन मामलों में अभी तक बाबर खान का वारंट पुलिस ने नहीं लिया है। बताया जाता है कि बाबर खान पर दर्ज एफआईआर को पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें