ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरनशामुक्ति के लिए निकाली जागरूकता रैली

नशामुक्ति के लिए निकाली जागरूकता रैली

करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को विश्व नशामुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि नशा समाज व देश के लिए घातक है,...

नशामुक्ति के लिए निकाली जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 27 Jun 2018 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने मंगलवार को विश्व नशामुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि नशा समाज व देश के लिए घातक है, शराब मनुष्य ही नहीं देश को अपंग बनाती है। रैली के माध्यम से कैडेटों ने सारजम टोला, कीनूडीह, बोद्रा टोला गांव के लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम संयोजक एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. आरके चौधरी ने नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। कहा कि से युवा नशा से दूर रहें। मौके पर डॉ. कंचन माला, डॉ. दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ. विनय कुमार गुप्ता, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. संतोष राम समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें