ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता के दिये निर्देश

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता के दिये निर्देश

चीन में दो हजार से अधिक लोगों की मौत की वजह बन चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है। इसके लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया...

कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता के दिये निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Feb 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन में दो हजार से अधिक लोगों की मौत की वजह बन चुके कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है। इसके लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके संबंध में सभी विभागों को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें बताया है कि क्या करें, क्या नहीं करें। इसे सभी विभाग एवं समुदाय स्तर पर प्रसारित करने के लिए कहा गया है। दरअसल भारत सरकार के आपदा संवाद में इस वर्ष गर्म हवा और लू के साथ संक्रामक रोग कोरोना वायरस सहित अन्य रोगों से सावधान रहने की जरूरत बताई गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जिला प्रशासन को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें