ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसर्विसिंग के बाद चलते ऑटो में लगी आग, लोगों ने बुझाई

सर्विसिंग के बाद चलते ऑटो में लगी आग, लोगों ने बुझाई

एमजीएम थाना अंर्तगत बालीगुमा पुल के पास मंगलवार दोपहर एक चलते टेंपो में आग लग गई। गनीमत यह रही कि उसमें कोई यात्री नहीं था। आग देख टेंपो चालक भाग खड़ा हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को...

सर्विसिंग के बाद चलते ऑटो में लगी आग, लोगों ने बुझाई
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 22 Jan 2020 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजीएम थाना अंर्तगत बालीगुमा पुल के पास मंगलवार दोपहर एक चलते टेंपो में आग लग गई। गनीमत यह रही कि उसमें कोई यात्री नहीं था। आग देख टेंपो चालक भाग खड़ा हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर झारखंड अग्नीशमन विभाग की एक दमकल गाड़ी भेजी। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग बुझा लिया। लोगों ने पास के महिंद्रा सर्विस सेंटर से अग्निशमन यंत्र लेकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में टेंपो का पिछला हिस्सा जल गया। इस मामले में ऑटो के मालिक श्यामापद गोप ने बताया कि उन्होने चार माह पहले ही महिंद्रा कंपनी की एक पैसेंजर टेंपो खरीदा था। टेंपो के इंजन में दिक्कत आने पर उसने 13 जनवरी को गाड़ी सर्विसिंग के लिए दी थी। बालीगुमा स्थित महिंद्रा सर्विस सेंटर में गाड़ी की सर्विसिंग के बाद उसने ट्रायल के लिए इसे निकाला। इस बीच गाड़ी के पीछे शार्ट सर्किट से आग लग गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें