ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरऑफ लाइन बनेगी हाजिरी, नहीं चलेगा बहाना

ऑफ लाइन बनेगी हाजिरी, नहीं चलेगा बहाना

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की लेटलतीफी और बहानेबाजी अब नहीं चल पाएगी। गांव के स्कूलों में नेटवर्क नहीं रहने पर टैब में हाजिरी नहीं बन पाने की दलील भी मान्य नहीं होगी। दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा दिए...

ऑफ लाइन बनेगी हाजिरी, नहीं चलेगा बहाना
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 22 Sep 2018 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की लेटलतीफी और बहानेबाजी अब नहीं चल पाएगी। गांव के स्कूलों में नेटवर्क नहीं रहने पर टैब में हाजिरी नहीं बन पाने की दलील भी मान्य नहीं होगी। दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे टैब में ऑफलाइन हाजिरी बनेगी और डाटा भी फीड होगा। नेटवर्क मिलते ही सभी डाटा त्वरित डैश बोर्ड को ऑनलाइन दिखने लगेगा। इसमें दर्ज हाजिरी का वास्तविक समय भी दिखेगा।पहले 110 स्कूलों में योजना : नेटवर्क नहीं रहने की स्थिति में भी यह बेहतर तरीके से काम करेगा। जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों को संबोधित करते हुए एपीओ राजेश कुमार ने बताया कि टैब में ई विद्या वाहिनी एप डाउलोड करने बाद हाजिरी बनाने से लेकर मध्याह्न भोजन से लेकर पठन-पाठन तक की स्थिति की जानकारी अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। इसमें कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक, प्रबंध समिति, विद्यार्थी समेत उपलब्ध संसाधन का विवरण उपलब्ध है। पहले चरण में जिले के 110 स्कूलों में यह योजना लागू हो गई है। धीरे धीरे कर नवंबर तक यह योजना पूरे जिले के सरकारी स्कूल में लागू हो जाएगी। वर्जनस्कूल आने वाले विद्यार्थियों,शिक्षकों और कर्मचारियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन हाजिरी बनेगी। यह टैब जिला और प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी काम करेगा। नेटवर्क नहीं रहने की समस्या भी नहीं होगी। नेटवर्क क्षेत्र में आते ही डाटा त्वरित डैश बोर्ड तक चला आएगा। ब्रजमोहन कुमार, डीएसई, पूर्वी सिंहभूम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें