ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरविधानसभा चुनाव : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सहित 27 ने लिए पर्चे

विधानसभा चुनाव : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सहित 27 ने लिए पर्चे

पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को विभिन्न कार्यालयों से कुल 27 लोगों ने नामांकन दाखिल करने के लिए पर्चा लिया। केवल निर्दलीय प्रत्याशी मोबिन खान ने इस बार भी सबसे पहले जमशेदपुर...

विधानसभा चुनाव : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सहित 27 ने लिए पर्चे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 13 Nov 2019 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को विभिन्न कार्यालयों से कुल 27 लोगों ने नामांकन दाखिल करने के लिए पर्चा लिया। केवल निर्दलीय प्रत्याशी मोबिन खान ने इस बार भी सबसे पहले जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है, जबकि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी ने नामांकन पत्र नहीं लिया है। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता सहित छह लोगों ने नामांकन पत्र लिया हैं। नामांकन पत्र लेने वालों में आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शंभू चौधरी, बब्लू प्रसाद दांगी, नरेश कुमार तांडिया व मोबिन खान के नाम शामिल हैं। इसी तरह पोटका विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र दिकू बेसरा ने नामांकन खरीदा है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीदने वालों में अभ्यार्थियों में शंकर प्रसाद विश्वकर्मा, मंजीत सिंह, इंद्रजीत कुमार चंदेल, बंटी कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, कुंज विभार शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें