कोऑपरेटिव कॉलेज में वाहनों का जमावड़ा शुरू हो गया है। मंगलवार पहला ऐसा दिन था जब 250 वाहन जमा हुए। सभी वाहनों को मैदान में खड़ा किया गया है। सभी के लॉग बुक खोले जा रहे हैं। साथ ही जिन वाहन मालिकों का लोक सभा चुनाव का पैसा बकाया है, उन्हें भुगतान का चेक भी दिया जा रहा है। डीटीओ दिनेश कुमार रंजन ने बताया कि जिन वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया था अगर उन्होंने वाहन जमा करने में देर की या हीला हवाली की तो उसके खिलाफ चुनाव में बाधा पहुंचाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन जमा करते जाएं और लोक सभा चुनाव में वाहर किराए के बकाये का चेक लेते जाएं। जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में कुल 1885 बूथ हैं। आठ हजार से मतदानकर्मियों को उनके कलस्टर तक पहुंचाने के लिए आठ से साढ़े आठ सौ वाहनों की जरूरत है। 5 दिसंबर को बहरागोड़ा के 264 और घाटशिला के 291 अर्थात 555 बूथों के मतदानकर्मी रवाना किए जाएंगे जबकि 6 को बाकी चार विधान सभा क्षेत्रों के 1330 मतदान केन्द्रों के। विवाह लग्न जोरों पर है। इसी समय चुनाव होने के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खास तौर से जिन लोगों ने 4 से 7 दिसंबर के बीच शादी तय कर रखी है, वे हलकान हैं। इनोवा, स्कॉर्पियो, सूमो, कमांडरजैसे वाहनों पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों की निगाहें गड़ी रहती हैं। व्यावसायिक वाहन कम पड़ने पर निजी वाहनों की धर पकड़ तेज हो जाती है।
अगली स्टोरी