Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAshok Yadav Arrested for Purchasing Stolen Railway Property in Jamshedpur

आदित्यपुर आरपीएफ की जेम्को में छापेमारी, स्क्रैप व्यवसायी गिरफ्तार

जमशेदपुर में आरपीएफ ने आदित्यपुर के अशोक यादव को गिरफ्तार किया, जो चोरी की रेलवे संपत्ति खरीदने के आरोप में फरार था। 11 जनवरी से उसकी तलाश चल रही थी। उसके गोदाम में छापेमारी कर रेलवे स्क्रैप जब्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 22 Jan 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
आदित्यपुर आरपीएफ की जेम्को में छापेमारी, स्क्रैप व्यवसायी गिरफ्तार

जमशेदपुर। आदित्यपुर से चोरी रेलवे संपत्ति खरीदने के आरोप में फरार अशोक यादव आदित्यपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने जेम्को स्थित उसके गोदाम में छापेमारी कर मंगलवार को पकड़ लिया। आरपीएफ उसे 11 जनवरी से तलाश कर रही थी। पूछताछ के बाद अशोक यादव को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि, अशोक यादव के जेम्को और सुंदरनगर गोदाम में छापेमारी कर टाटा एस में लोड हजारों रुपये मूल्य का ढाई टन रेलवे स्क्रैप जब्त किया था। इस दौरान अशोक यादव और राजेंद्र सोनकर फरार हो गया लेकिन मुंशी दीनानाथ झा, चालक शंकर साहू, रवि मुंडा और मिट्ठू मछुआ को आरपीएफ ने पकड़ा था। बताया जाता है कि, आशोक यादव के खिलाफ रेल संपत्ति चोरी में कोर्ट से वारंट जारी है जबकि अशोक यादव को रेलवे स्क्रैप चोरी मामले में अदालत से 1997 में सजा भी हुई थी। उसके खिलाफ टाटानगर, आदित्यपुर, डांगुवापासी समेत अन्य आरपीएफ पोस्ट में दर्जनभर केस दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें