जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में लगी कला एवं शिल्प प्रदर्शनी
जमशेदपुर,प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के ऑडियो विजुअल हॉल में सोमवार को कला

जमशेदपुर,प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के ऑडियो विजुअल हॉल में सोमवार को कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजन महाविद्यालय के एक्टिविटी सेल की डॉ. सुदेष्णा बनर्जी के मार्गदर्शन में किया गया। इसका शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो.सुभाष चंद्र दास ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वीके मिश्रा, हरेंद्र पंडित, कंचन गिरि, डॉ. सुरभि सिन्हा, कुमारी प्रियंका, डॉ. अनिलचंद्र पाठक, शोभा मुवाल, कुमारी प्रियंका, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. लाडली कुमारी, डॉ. मीतू आहूजा, मलिका हेजाब, मनमोहन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित हुए। उन्होंने कलाकृतियों का क्रय करके विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के विद्यार्थी राकेश कुमार, भवानी सिंह, सुनीता कुमारी तथा अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।