ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल भी बनेगा कोविड केयर सेंटर

आरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल भी बनेगा कोविड केयर सेंटर

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर व कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। अब सोनारी स्थित आरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल को भी कोविड केयर...

आरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल भी बनेगा कोविड केयर सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 05 Aug 2020 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर व कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। अब सोनारी स्थित आरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने की तैयारी है।

जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन ने सोनारी स्थित आरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का निरीक्षण किया है। इसके साथ ही भवन अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील प्रबंधन से भी बात की जा रही है। ज्ञात हो कि टाटा स्टील द्वारा ही आरोग्यम को अस्पताल के लिए भवन उपलब्ध कराया गया था। आरोग्यम आयुर्वेदिक अस्पताल में लगभग 60 बेड का कोविड सेंटर बनाया जाएगा। जहां सोनारी, कदमा, कागलनगर व आसपास के क्षेत्रों के कोरोना मरीजों को भर्ती लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें