ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबारिश मे भींगकर लिया लोगों ने टीका, कई जगहों पर हंगामा

बारिश मे भींगकर लिया लोगों ने टीका, कई जगहों पर हंगामा

जिले के 95 केन्द्रों में गुरुवार को टीका दिया गया। इस दौरान बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि सुबह नौ बजे के बाद ही सेंटर खुले और उससे पहले लोग लाइन में लगे थे। लाइन में लगे...

बारिश मे भींगकर लिया लोगों ने टीका, कई जगहों पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 30 Jul 2021 11:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जिले के 95 केन्द्रों में गुरुवार को टीका दिया गया। इस दौरान बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि सुबह नौ बजे के बाद ही सेंटर खुले और उससे पहले लोग लाइन में लगे थे। लाइन में लगे लोगों में कई बारिश में भींग भी गए थे।  
केन्द्रों पर हुआ हंगामा
दूसरी ओर, कई केन्द्रों में टीकाकरण के दौरान हंगामा तो शुरू हुआ, लेकिन जब यह बताया गया कि टीका अधिक है बाद में भी ले सकते हैं तो बवाल शांत हुआ। हंगामा वहां हुआ, जहां पहला डोज बिना बुकिंग के उपलब्ध था। 
1800 को-वैक्सीन और आया
जिले में 3000 कोविशील्ड और 4000 डोज को-वैक्सीन उपलब्ध है, जिसे लोगों को दिया गया। इसके अलावा 1800 डोज को-वैक्सीन गुरुवार शाम शहर पहुंचा। अब 18 प्लस को भी को-वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें