Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAPJ Abdul Kalam House Wins Indoor Sports at Tafazzul Karim Sports Festival in Jamshedpur

इंडोर स्पोर्ट्स में अब्दुल कलाम हाउस बना चैंपियन

जमशेदपुर के एपीजे कलाम स्कूल में तफज्जुल करीम खेल महोत्सव के दौरान आयोजित इंडोर स्पोर्ट्स का समापन हुआ। एपीजे अब्दुल कलाम हाउस ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। पुरस्कार समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 10 Feb 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
इंडोर स्पोर्ट्स में अब्दुल कलाम हाउस बना चैंपियन

जमशेदपुर। मानगो स्थित एपीजे कलाम स्कूल में चल रहे तफज्जुल करीम खेल महोत्सव के दौरान आयोजित इंडोर स्पोर्ट्स रविवार को संपन्न हो गया। इसमें एपीजे अब्दुल कलाम हाउस विजेता बना। हाउस की कप्तान फरहत को विजेता शील्ड देकर समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील ने पुरस्कृत किया। वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस (16 अंक) दूसरे व इंदिरा हाउस (10 अंक) तीसरे स्थान पर रहा। बालिकाओं के लिए आयोजित इंडोर स्पोर्ट्स में कैरम, चेस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन हुआ। तफज्जुल करीम खेल महोत्सव का समापन 12 फरवरी को होगा। इस दिन बालक वर्ग व आउटडोर इवेंट के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा खेल व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो विभूतियों को सैयद तफज्जुल करीम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें