ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएओपी में 2.60 लाख इंजन निर्माण का लक्ष्य

एओपी में 2.60 लाख इंजन निर्माण का लक्ष्य

टाटा कमिंस में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए कर्मचारियों को एनुवल ऑपरेटिंग प्लान (एओपी) के तहत 2.60 इंजन निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.13 लाख ज्यादा...

एओपी में 2.60 लाख इंजन निर्माण का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 08 Sep 2018 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा कमिंस में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए कर्मचारियों को एनुवल ऑपरेटिंग प्लान (एओपी) के तहत 2.60 इंजन निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.13 लाख ज्यादा है।

टाटा कमिंस में शुक्रवार को प्रबंधन और टीसी कर्मचारी यूनियन के बीच बोनस पर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान प्रबंधन द्वारा यूनियन नेतृत्व को एओपी के तहत चालू वर्ष में उत्पादन और मुनाफे का लक्ष्य दिया गया। एओपी के तहत इस वर्ष 362 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है जबकि पिछला लक्ष्य 199.5 करोड़ का था। इसके बावजूद कर्मचारियों ने उत्पादन में 1.78 लाख इंजन का निर्माण किया। वहीं, कंपनी ने 266 करोड़ का मुनाफा कमाने में सफल रही। पिछले पांच माह में कर्मचारी 87 हजार इंजन का निर्माण कर चुके हैं। बैठक में कंपनी की एचआर हेड दीप्ति माहेश्वरी, आशुतोष पांडेय, प्लांट हेड डेरेल, क्वालिटी से अमित ठाकुर, मटेरियल से शांतनु भट्टाचार्य, यूनियन से महासचिव अरूण सिंह उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सुरेंद्र लाल, धीरज सिंह, अंजय कुमार, सीडी पांडेय, रमाकांत करूआ सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें