ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजमशेदपुर की अन्या दास को यूपीएससी में 60वां रैंक

जमशेदपुर की अन्या दास को यूपीएससी में 60वां रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विसेज-2018 परीक्षा में जमशेदपुर की बेटी अन्या दास ने 60वां रैंक हासिल कर शहर को गौरवान्वित किया...

जमशेदपुर की अन्या दास को यूपीएससी में 60वां रैंक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 06 Apr 2019 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपीएससी सिविल सर्विसेज-2018 परीक्षा में जमशेदपुर की बेटी अन्या दास ने 60वां रैंक हासिल कर शहर को गौरवान्वित किया है।

सोनारी निवासी अन्या दास ने हिन्दुस्तान अखबार को फोन से बातचीत में बताया कि यह उनका यूपीएससी के लिए तीसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उन्होंने 579वां रैंक हासिल किया था। इससे उन्हें इंडियन रेलवे सर्विसेज (आईआरएस) में पोस्टिंग मिली और फिलहाल वे बड़ोदरा में रेलवे सर्विसेज में ही कार्यरत हैं।

अन्या ने बताया कि उनके पिता इंद्रभूषण भुइयां न्यूवोको विस्टार्ज नामक कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि मां सीमा दास एक गृहणी हैं। छोटा भाई वी संभव सेंट जेवियर्स रांची से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। अन्या ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग जमशेदपुर के साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय से की। इसके बाद कटक की रेवेंचा यूनिवर्सिटी से वर्ष 2016 में हिंदी लिटरेचर में स्नातक किया। इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। अन्या की इस सफलता से उनके परिजनों व पड़ोसियों में काफी खुशी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें