लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करती है अंत्योदय संस्था
अंत्योदय अभियान के तहत प्रवीण सेठी ने जुगसलाई में 200 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया। सदस्यों ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से 170 लावारिस और 30 निर्धन परिवार के 100 शवों का अंतिम संस्कार...
अंत्योदय एक अभियान के तहत जुगसलाई निवासी प्रवीण सेठी ने अबतक नि:शुल्क 200 शवों का अंतिम संस्कार किया है। प्रवीण सेठी के अनुसार, अंत्योदय से जुड़े सदस्यों ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सूचना पर 170 लावारिस जबकि 30 निर्धन परिवार के 100 शव का अंतिम संस्कार कराया है। पार्वती शमशान घाट के सचिव दीपेंद्र भट्ट भी इसमें सहयोग करते हैं। अंत्योदय एक अभियान से दर्जनों युवा व व्यवसायी जुड़े हैं। लावारिस व निर्धन परिवार के शव मिलने पर अंत्योदय के सदस्य आर्थिक रूप से सहयोग करते हैं, ताकि मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार धार्मिक प्रावधान से हो सके। प्रवीण सेठी के अनुसार, 2022 गणेश चतुर्थी को तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार के साथ मिलकर अंत्योदय एक अभियान की शुरुआत की गई थी। सामाजिक संस्थाओं ने शव रखने के लिए डीप फ्रीज उपलब्ध कराया। श्मशान घाट के सचिव से शव उठाने के लिए वाहन मिलता है। उसने बताया कि पितृपक्ष के अमावस्या को अंतोदय के सदस्य सभी मृतकों के परिजनों को बुलाकर सामूहिक श्राद्धकर्म का भी आयोजन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।