झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में 75 वर्षीय जयश्री बनीं चैंपियन
भारत के झारखंड में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया और सरकार योगा अकादमी द्वारा दो दिवसीय वार्षिक योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 से 60 वर्ष की आयु के लगभग...

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) और सरकार योगा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिक योगा प्रतियोगिता की शुरुआत कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) सभागार में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन, एमआरसी सऊदी अरब के ऑटोमेशन चीफ जितेंद्र कुमार और भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया। डब्ल्यूएफएफ द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों से 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक आयु के करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ब्वॉयज और गर्ल्स के 12-12 ग्रुप तथा 1 स्टार कैटेगरी में मुकाबले हुए।
सभी ग्रुप के छह-छह विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में सोनारी की 75 वर्षीय जयश्री चक्रवर्ती और सरला बिरला यूनिवर्सिटी (रांची) के छात्र पंकज कुमार महतो को चैंपियन ऑफ चैंपियंस के खिताब से नवाजा गया। उद्घाटन समारोह में शरत चंद्रन ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि यह केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य का भी पोषक है। योग गुरु अंशु सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार योगा अकादमी स्वास्थ्य जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और केपीएस प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी मुख्य अतिथि रहीं। सरयू राय ने योग को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया और कहा कि यह निरोगी जीवन की कुंजी है। दिव्यांग बच्चों के योग प्रदर्शन और दिव्यरत्ना के स्वागत गीत ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




