कुहासे की आशंका से अमृतसर और आनंद विहार की ट्रेनें 4 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक रद्द
जमशेदपुर। ठंड में रेल लाइन पर कुहासे की आशंका बन रहती है इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने अभी से ही टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग और संतरागाछी आनंद...

जमशेदपुर। ठंड में रेल लाइन पर कुहासे की आशंका बन रहती है इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने अभी से ही टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग और संतरागाछी आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेनों के परिचालन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया। इससे झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश के हजारों यात्रियों को आवागमन में 2 महीने तक दिक्कत होगी। रेलवे के अनुसार टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग दो दिवसीय साप्ताहिक ट्रेन 4 दिसंबर से 1 मार्च तक अप डाउन में रद्द रहेगी जबकि संतरागाछी आनंद विहार को दोनों तरफ से 4 दिसंबर से लेकर 27 फरवरी तक रद्द करने का आदेश हुआ है। दूसरी और हटिया से भी आनंद विहार की ट्रेन को अप डाउन में रद्द करने के साथ रेलवे देशभर की कई ट्रेनों को कुहासे की आशंका पर ही रद्द कर रही है।
