जमशेदपुर।
नए वर्ष पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गोलपहाड़ी-खासमहल रोड पर वाहनों की कतार लग गई। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। दूसरी ओर, टाटानगर स्टेशन चौक स्थित श्री झारखंडेश्वर शिव दुर्गा हनुमान मंदिर में भक्तों ने 12 घंटे तक अखंड हरि कीर्तन किया। साकची गरमनाला स्थित शिव मंदिर में चौंबीस घंटे का अखंड हरि कीर्तन हुआ। बागबेड़ा पंचायत समिति सदस्य सह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि श्री झारखंडेश्वर शिव दुर्गा हनुमान मंदिर में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों की मंडली पहुंची थी। इधर, जुगसलाई नयाबाजार के प्राचीन शीतला मंदिर, डीबी रोड के दयालु मठ एवं बागबेड़ा बड़ौदा घाट मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
दूसरी ओर, जुगसलाई के दुर्गा बाड़ी में नव वर्ष पर हरि कीर्तन का आयोजन पश्चिम बंगाल की कीर्तन मंडली द्वारा किया गया। दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव संजय दास के अनुसार हरि कीर्तन में संस्था के पुरुष व महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।