Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAJASU Party Demands Justice for Couple s Death Blames Government for Road Safety Failures

स्टेशन के पास हुए हादसे और उसके बाद की पुलिस कारवाई के बाद लोग विधायक को ढूंढ रहे और वे गायब

जमशेदपुर में आजसू पार्टी ने नो इंट्री में बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण पति-पत्नी की मौत पर सवाल उठाया है। स्थानीय लोगों पर लाठी चार्ज और विधायक की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। पार्टी ने सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 16 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन के पास हुए हादसे और उसके बाद की पुलिस कारवाई के बाद लोग विधायक को ढूंढ रहे और वे गायब

जमशेदपुर। आजसू पार्टी ने सवाल उठाया है कि नो इंट्री में बड़े वाहन के आवागमन का दोषी कौन है। और इस आवागमन में एक पति-पत्नी की मौत के जिम्मेदार कौन है। न्याय की मांग कर रहे स्थानीय लोग पर लाठी चार्ज क्यों किया गया और इतनी बड़ी घटना के बाद विधायक गायब क्यों हैं। आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बीती रात हुई घटना की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और कथित लूट-खसोट वाली वर्तमान सरकार बेलगाम हो गई है। वर्तमान विधायक लोगों के घर दावत खाने में मशगूल हैं। हफ्ते भर में जितनी भी दुर्घटना हुई है उसकी जिम्मेदार सिर्फ राज्य की सरकार है। क्योंकि सड़क सुरक्षा के नाम पर पुलिस को सिर्फ हेलमेट और सीट बेल्ट के नाम पर उगाही करने के लिए लगा दिया है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण करने में लगी हुई है। इसके लिए बड़े वाहनों को इंट्री पास की सुविधा बहाल की हुई है ताकि वे राह चलते किसी की जान ले सकें। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ने और सरकार के उदासीन रवैए के खिलाफ आजसू पार्टी जल्द ही एक चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें