अब मैनेजमेंट की पढ़ाई में भी शामिल हुआ एआई
भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का महत्व बढ़ रहा है, जिसके चलते एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने अपने प्रबंधन पाठ्यक्रमों में एआई को शामिल किया है। यहां एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस...

भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का है, इसलिए अब मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में भी एआई ने अपनी जगह बना ली है। एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने भी अपने एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम, सर्टिफिकेट प्रोग्राम व मैनेजमेंट डेवपलमेंट प्रोग्राम के कोर्स कंटेंट में एआई को प्रमुखता से शामिल कर लिया है। पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में ही पाठ्यक्रम तक ही एआई सीमित हुआ करता था। अब प्रबंधन में भी एआई की पढ़ाई महत्वपूर्ण हो गई है। हाल के दिनों में एक्सएलआरआई की ओर से एआई पर आधारित कई शॉर्ट टर्म मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एम़डीपी) संचालित किए गए। यह मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम मिडिल व सीनियर स्तर के मैनेजर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। वहीं, एक साल के पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस एनालिटिक्स में भी एआई को शामिल कर लिया गया है। इस कोर्स में नामांकन के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसमें स्नातक करने के बाद किसी कंपनी में कम से कम एक साल बतौर प्रबंधक काम कर चुके प्रोफेशनल नामांकन ले सकते हैं। 12 महीने के इस कोर्स की फीस चार लाख रुपये है।
दरअसल, तेजी से बदल रही बिजनेस की दुनिया में डेटा अब सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी डेटा की समीक्षा कर एआई की मदद से निर्णय लेने की क्षमता को ज्यादा से सटीक और सरल बनाया जा सकता है। ऐसे में अब कॉरपोरेट जगत में अलग-अलग स्तर पर एआई की जानकारी महत्वपूर्ण हो गई है। एक्सएलआरआई के स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट विभाग के डॉ. एम थोमस के मुताबिक, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम डेटा एनालिसिस पर केंद्रित कोर्स है, जिसमें डेटा आधारित मैनेजमेंट स्किल को विकसित किया जाता है। इसमें मशीन लर्निंग व बिजनेस फोरकास्टिंग जैसे कोर्स कंटेंट शामिल हैं। बताते चलें कि इस एक वर्षीय कोर्स के अलावा संस्थान में लगातार छोटे-छोटे विशेष एआई प्रशिक्षण कोर्स कराए जा रहे हैं, जिससे ऐसे मैनेजर, जो वर्तमान में किसी कंपनी में सीनियर स्तर पर सेवारत हैं, उन्हें एआई की पढ़ाई कराई जा रही है। मैनेजमेंट में एआई का उदय होने से मार्केटिंग अधिक शक्तिशाली हो गई है। यह कोर्स उद्योग जगत में समकालीन डिजिटल मार्केटिंग के चलन और मौलिक मार्केटिंग के ज्ञान को मिलाकर ज्यादा समृद्ध करने की दिशा में काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।