ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपरीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली गई इंटर की छात्रा

परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली गई इंटर की छात्रा

करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में गुरुवार को जैक बोर्ड के तहत चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान एक छात्रा उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली...

परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली गई इंटर की छात्रा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 15 Feb 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में गुरुवार को जैक बोर्ड के तहत चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान एक छात्रा उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली गई। दरअसल परीक्षा केंद्र में कंपल्सरी कोर लैंग्वेज की परीक्षा दे रही को-ऑपरेटिव कॉलेज की छात्रा परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर घर चली गई। बतौर वीक्षक तैनात शिक्षक ने भी जल्दबाजी में छात्रा के प्रश्नपत्र ही उत्तरपुस्तिका समझकर जमा कर लिया। गुरुवार देर रात शिक्षा विभाग में सभी उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने में मामला प्रकाश में आया। मामले की जानकारी शुक्रवार सुबह शिक्षा विभाग को दी गई। शुक्रवार को जब वही छात्रा परीक्षा देने पहुंची तो उसने गुरुवार की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा की। शिक्षा विभाग द्वारा पूछने पर छात्रा ने बताया कि वह गलती से गुरुवार को उत्तर पुस्तिका घर लेकर चली गई थी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार के निर्देश पर छात्रा को कदाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया और शुक्रवार को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। फिलहाल छात्रा को पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें