ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरडेढ़ सौ विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिला, घेराव

डेढ़ सौ विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिला, घेराव

को-ऑपरेटिव कॉलेज के इंटर के डेढ़ सौ से अधिक छात्रों का एडमिट कार्ड अब तक नहीं आया है। कॉलेज की तकनीकी त्रुटियों के कारण इन छात्रों का एडमिट कार्ड फंस गया है। इसे लेकर कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन...

डेढ़ सौ विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड नहीं मिला, घेराव
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 27 Feb 2018 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

को-ऑपरेटिव कॉलेज के इंटर के डेढ़ सौ से अधिक छात्रों का एडमिट कार्ड अब तक नहीं आया है। कॉलेज की तकनीकी त्रुटियों के कारण इन छात्रों का एडमिट कार्ड फंस गया है। इसे लेकर कॉलेज में छात्रों ने प्रदर्शन किया और इंटर के प्रभारी भूषण कुमार का घेराव किया।

इंटर के प्रभारी भूषण कुमार ने कहा कि छात्रों को एक दो दिन में एडमिट कार्ड मिल जाएगा। एडमिट कार्ड को लेने के लिए छात्र रोजाना कॉलेज आ रहे हैं और उन्हें इंटर के प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि एक-दो दिनों में एडमिट कार्ड मिल जाएगा। लेकिन अब परीक्षा सिर पर है और होली की छुट्टी 28 फरवरी से है। ऐसे में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं। छात्रों ने बताया कि एडमिट कार्ड आने की प्रतिक्षा में विज्ञान के 30 से अधिक छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा भी कॉलेज ने ली है। इस दौरान उनके ओएमआर शीट पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें