ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगुरुकुल में पाइप फीटर का नामांकन शुरू, 1 से शुरू होगी कक्षा

गुरुकुल में पाइप फीटर का नामांकन शुरू, 1 से शुरू होगी कक्षा

जमशेदपुर प्रखंड के धानचटानी में कल्याण विभाग संचालित गुरुकुल में पाइप फीटिंग ट्रेड में नामांकन शुरू हो गया है। एक दिसंबर से नये बैच की पढ़ाई शुरू होगी। नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से मैट्रिक...

गुरुकुल में पाइप फीटर का नामांकन शुरू, 1 से शुरू होगी कक्षा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 24 Nov 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर प्रखंड के धानचटानी में कल्याण विभाग संचालित गुरुकुल में पाइप फीटिंग ट्रेड में नामांकन शुरू हो गया है। एक दिसंबर से नये बैच की पढ़ाई शुरू होगी। नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से मैट्रिक और उम्र 18 से 35 साल तय की गई है। नामांकन के लिए आवेदकों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुलिस का आचरण प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आदि लेकर जाना होगा। इस ट्रेड का कोर्स 45 से 60 दिन का होगा। इसमें 30 सीट हैं। इस आवासीय एवं नि:शुल्क कोर्स को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को नौकरी की भी गारंटी है। उन्हें भोजन और रहने की सुविधा के साथ पीएफ काटकर 11 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी गुरुकुल के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें