ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसोशल डिस्टेंस को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीसी

सोशल डिस्टेंस को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीसी

जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस को लेकर कटिबद्ध है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी माय किंग के जरिए लोगों को लगातार...

सोशल डिस्टेंस को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीसी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 29 Mar 2020 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस को लेकर कटिबद्ध है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी माय किंग के जरिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। सब्जी बाजार हो या गल्ले की दुकान या हाट बाजार, हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों को आगाह किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों को समझाया जा रहा है और लोग समझ रहे हैं। प्रशासन पहले दिन से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में फोकस कर रहा है। शहरी बाजार और ग्रामीण हाट में आने वालों के लिए मार्किंग की गई है। आम लोगों को एक मीटर की दूरी के अनुपालन का निर्देश भी दिया गया है। टीम गठन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। डीसी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्य पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। 10 रुपये में 100 मिली की शीशी में सेनिटाइजर बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश की अनदेखी नहीं करें। प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन में उत्पन्न सारी परेशानी दूर करने में हम लगे हैं। शहरवासी भी धैर्य और संयम से संक्रमण से लड़ने में मदद करे। स्वच्छ रहें और आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ बनाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें