
जुलाई के अंत तक होगा कदमा एडीएल सोसाइटी का चुनाव
संक्षेप: कदमा स्थित एडीएल सोसाइटी में अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव 31 जुलाई 2025 से पहले होंगे। पूर्व महासचिव पर अनियमितताओं और पक्षपात के आरोप...
कदमा स्थित एडीएल सोसाइटी में अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव के नेतृत्व में रविवार को प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का चुनाव 31 जुलाई 2025 से पहले शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन से विधि-व्यवस्था हेतु अनुमति मांगी गई है। प्रेस वार्ता में राव ने पूर्व महासचिव के. गुरूनाथ राव और मझी रवि कुमार पर समाज को गुमराह करने और अनियमित कार्यों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल में बिना आमसभा के निर्णय, मनमाने ढंग से ठेके और पदाधिकारियों को बिना सूचना हटाना जैसी गंभीर अनियमितताएं हुईं। शिक्षक बहाली में भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए राव ने बताया कि उनके कार्यकाल में 95% शिक्षक गैर-तेलुगु थे, जबकि शेष 5% पदों पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया।

वाई. ईश्वर राव ने स्पष्ट किया कि के गुरुनाथ राव को सोसाइटी के संविधान के तहत निष्कासित किया गया है और उनकी आजीवन सदस्यता रद्द कर दी गई है। वर्तमान समिति पारदर्शिता से कार्य कर रही है। अबतक 437 नए सदस्यों को जोड़ा गया है, तेलुगु समुदाय के बच्चों को स्कूल फीस में छूट दी गई है और एमपी हॉल समेत कई विकास कार्य जारी हैं। प्रेस वार्ता में समिति के सदस्य एन.वी.आर मूर्ति, सी.एच. रमणा राव, के. नागेश नायडू, पी. सह्याद्रि राव, एम. कमल कुमार, पी. रवि प्रकाश, ई. सत्यनारायण, के. रामकृष्णा, प्रशांत कुमार, डब्ल्यू.वी. सुर्या राव, राम मोहन आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




