Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsADL Society Press Conference Elections Planned Before July 2025 Allegations of Irregularities
जुलाई के अंत तक होगा कदमा एडीएल सोसाइटी का चुनाव

जुलाई के अंत तक होगा कदमा एडीएल सोसाइटी का चुनाव

संक्षेप: कदमा स्थित एडीएल सोसाइटी में अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव 31 जुलाई 2025 से पहले होंगे। पूर्व महासचिव पर अनियमितताओं और पक्षपात के आरोप...

Mon, 14 July 2025 06:10 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुर
share Share
Follow Us on

कदमा स्थित एडीएल सोसाइटी में अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव के नेतृत्व में रविवार को प्रेस वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि सोसाइटी का चुनाव 31 जुलाई 2025 से पहले शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन से विधि-व्यवस्था हेतु अनुमति मांगी गई है। प्रेस वार्ता में राव ने पूर्व महासचिव के. गुरूनाथ राव और मझी रवि कुमार पर समाज को गुमराह करने और अनियमित कार्यों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व कार्यकाल में बिना आमसभा के निर्णय, मनमाने ढंग से ठेके और पदाधिकारियों को बिना सूचना हटाना जैसी गंभीर अनियमितताएं हुईं। शिक्षक बहाली में भी पक्षपात का आरोप लगाते हुए राव ने बताया कि उनके कार्यकाल में 95% शिक्षक गैर-तेलुगु थे, जबकि शेष 5% पदों पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वाई. ईश्वर राव ने स्पष्ट किया कि के गुरुनाथ राव को सोसाइटी के संविधान के तहत निष्कासित किया गया है और उनकी आजीवन सदस्यता रद्द कर दी गई है। वर्तमान समिति पारदर्शिता से कार्य कर रही है। अबतक 437 नए सदस्यों को जोड़ा गया है, तेलुगु समुदाय के बच्चों को स्कूल फीस में छूट दी गई है और एमपी हॉल समेत कई विकास कार्य जारी हैं। प्रेस वार्ता में समिति के सदस्य एन.वी.आर मूर्ति, सी.एच. रमणा राव, के. नागेश नायडू, पी. सह्याद्रि राव, एम. कमल कुमार, पी. रवि प्रकाश, ई. सत्यनारायण, के. रामकृष्णा, प्रशांत कुमार, डब्ल्यू.वी. सुर्या राव, राम मोहन आदि मौजूद थे।