ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबेटे को मुखाग्नि से रोकने का आरोप, श्मशान में मारपीट

बेटे को मुखाग्नि से रोकने का आरोप, श्मशान में मारपीट

स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में पिता के अंतिम संस्कार में बेटे को मुखाग्नि देने से रोकने, पत्नी को चेहरा देखने से मना करने और मारपीट करने की शिकायत...

बेटे को मुखाग्नि से रोकने का आरोप, श्मशान में मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 25 Sep 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में पिता के अंतिम संस्कार में बेटे को मुखाग्नि देने से रोकने, पत्नी को चेहरा देखने से मना करने और मारपीट करने की शिकायत एसएसपी से की गई है। यह शिकायत अनीता देवी नामक महिला ने की है। उसका कहना है कि उसका ससुराल मानगो रोड नम्बर एक में है और मायका न्यू बजरंग नगर ब्लॉक बी टुइलाडुंगरी में। वह अपने मायके में ससुराल वालों से अलग वर्ष 2011 से रह रही है। ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण उनके पति हरेंद्र उनसे अलग रहते हैं, लेकिन वे उन लोगों से मिलने कभी-कभी आया करते थे। उनके पति की 22 सितम्बर को मौत हो गई। 23 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां गयी, जहां उनके साथ मारपीट की गई। उनके बेटे को मुखाग्नि नहीं देने दिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। यहां हंगामा होता रहा। श्मशान घाट के बाहर पीसीआर की गाड़ी खड़ी थी। काफी मिन्नत करने के बाद पुलिस आयी और मारपीट में घायल परिवार के सदस्यों को पहले थाना, फिर अस्पताल ले गई। एसपी को दिए पत्र में अनीता देवी ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें