आदिवासी हो समाज ने सादगी से मनाया मागे पोरोब
आदिवासी हो समाज युवा महासभा जमशेदपुर की को-आपरेटिव कॉलेज इकाई ने सादगी से मागे...
आदिवासी हो समाज युवा महासभा जमशेदपुर की को-आपरेटिव कॉलेज इकाई ने सादगी से मागे पोरोब मनाया। दिउरी वल्लभ सिंकू, सचिन सिंकू एवं सरदार सिंकू ने देशाउली पूजा स्थल में विधि विधान से पूजा अर्चना की।
महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली ने बताया कि कोरोना महामारी गाइडलाइन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। समुदाय के लोगों में प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया गया। प्रसाद के रूप में लेटो खिचड़ी बांटा गया। कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष विश्वजीत लागुरी, अजय होंहागा, कुलभूषण बिरुली, शयम प्रकाश हेम्ब्रम, विजय काईका, राधेश्याम सिंकू, शांति सिदू, बासमती सिदू,फॉरेंस बेग, प्रो. एसएन ठाकुर, सचिन केराई आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।