ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकचरा चुनने वालों को 9 जुलाई को मिलेगा आधार कार्ड

कचरा चुनने वालों को 9 जुलाई को मिलेगा आधार कार्ड

टाटानगर स्टेशन और जमशेदपुर की सड़कों पर कचरा चुनने और भीख मांगने वालों का आधार कार्ड तैयार है। सोमवार को स्टेशन के पार्सल कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह सभी को आधार...

कचरा चुनने वालों को 9 जुलाई को मिलेगा आधार कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 08 Jul 2018 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन और जमशेदपुर की सड़कों पर कचरा चुनने और भीख मांगने वालों का आधार कार्ड तैयार है। सोमवार को स्टेशन के पार्सल कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह सभी को आधार कार्ड देंगी। बागबेड़ा के जिला पार्षद किशोर यादव ने यह जानकारी दी।

टाटानगर के स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू को भी शिविर लगाने से अवगत कराया गया है। पार्षद के अनुसार 13 जून को स्टेशन पर शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने के लिए 82 आवेदन जमा हुए थे। इनमें 14 फॉर्म रद्द होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि भीख मांगने व कचरा चुनने वालों का राशन कार्ड भी आधार कार्ड के आधार पर बनेगा। इससे स्टेशन व शहर के गली-मोहल्लों में कचरा चुनने और भीख मांगकर फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले (गृहविहीन) लोगों को पहचान मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें