ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसाकची में करंट से युवक की मौत में दुकान मालिक पर मामला दर्ज

साकची में करंट से युवक की मौत में दुकान मालिक पर मामला दर्ज

साकची के धालभूम क्लब के पास एक दुकान के उद्घाटन समारोह में करंट लगने से डेकोरेटर 22 वर्षीय राहुल कुमार सिंह की मौत रविवार की शाम 5.30 बजे इलाज के क्रम में टीएमएच में हो गयी...

साकची में करंट से युवक की मौत में दुकान मालिक पर मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 03 Sep 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

साकची के धालभूम क्लब के पास एक दुकान के उद्घाटन समारोह में करंट लगने से डेकोरेटर 22 वर्षीय राहुल कुमार सिंह की मौत रविवार की शाम 5.30 बजे इलाज के क्रम में टीएमएच में हो गयी थी। इस मामले में मृतक के परिवार के लोगों ने दुकान मालिक अमित शर्मा के खिलाफ साकची थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना के समय राहूल अतिथियों का सत्कार में लगा हुआ था। वह तीन माह से इस दुकान की सजावट का काम-काज लगातार देख रहा था। टीएमएच में भर्ती होने की दी गयी थी सूचना : राहुल के पिता अनिल सिंह का कहना है कि उन्हें शाम 5.30 बजे सूचना दी गयी थी कि बेटा टीएमएच में भर्ती है। वहां जाने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो गयी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अगर दुकान में बिजली की उचित व्यवस्था की गयी होती, तब राहुल की मौत बिजली का करंट लगने से नहीं होती। पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग परिवार के लोगों ने की है। मृतक राहुल करीम सिटी कॉलेज में स्नातक का छात्र था और घर का सबसे बड़ा बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें