ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकविता ट्यूशन पढ़ाकर बनी जिले की 8वीं टॉपर

कविता ट्यूशन पढ़ाकर बनी जिले की 8वीं टॉपर

परसूडीह के श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज आर्ट्स की छात्रा कविता कुमारी ने कॉलेज में टॉप करने के साथ-साथ जिले की 8वीं टॉपर बनी है। वह सुंदरनगर के नामोटोला में रहती है। घर का पूरा खर्च मां पूनम मिश्रा उठाती...

कविता ट्यूशन पढ़ाकर बनी जिले की 8वीं टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 21 Jun 2017 10:07 AM
ऐप पर पढ़ें

परसूडीह के श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज आर्ट्स की छात्रा कविता कुमारी ने कॉलेज में टॉप करने के साथ-साथ जिले की 8वीं टॉपर बनी है। वह सुंदरनगर के नामोटोला में रहती है। घर का पूरा खर्च मां पूनम मिश्रा उठाती हैं। कविता भी खुद ट्यूशन पढ़ाती है और उसी के बदौलत वह यहां तक पहुंची है। माली हालत खराब होने के बावजूद कविता ने कॉलेज का ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। परिणाम सुनते ही झूम उठी : मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के बाद जिले की 8वीं टॉपर बनने की सूचना मिलने पर कविता झूम उठी। उसने कहा कि उसे भरोसा था कि परीक्षा में अच्छा करने वाली है। पूरे परिवार के लोग खुशी से कविता को बधाई देने लगे। पेट्रोल पंप पर काम करती हैं कविता की मां : कविता की मां पूनम सुंदरनगर के कुदादा स्थित पेट्रोल पंप पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। कविता की बड़ी बहन किरण कुमारी और बड़े भाई अभिषेक मिश्रा हैं। कविता भाई-बहन में सबसे छोटी है। परीक्षा के समय पूरी रात करती थी पढ़ाई : कविता ने बताया कि परीक्षा के दिनों में वह पूरी रात पढ़ाई करती थी। जबतक वह किसी विषय पर संतुष्ट नहीं होती थी, तब तक वह पढ़ाई करती थी। आईएएस बनना चाहती है : कविता ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहती है। इस लाइन को उसने पहले से ही चुन रखा है। कविता का कहना है कि मन लगाकर पढ़ाई करने से सफलता कदम चूमती है। गाने की है शौकीन : कविता को गाने का बेहद शौक है। अपनी शौक को पूरा करने का मौका उसे स्कूल में बराबर मिलता है। इसके अलावा भी वह कई जगहों पर अपनी आवाज की जादू से लोगों को झूमने को मजबूर कर चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें