ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगोलमुरी में 88 फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनेंगी दुकान

गोलमुरी में 88 फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनेंगी दुकान

गोलमुरी एबीएम कॉलेज के समीप से हटाए गए फुटपाथी दुकानदारों को बसाने के लिए सोमवार को 88 दुकान निर्माण का शिलान्यास किया...

गोलमुरी में 88 फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनेंगी दुकान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 31 Jul 2018 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

गोलमुरी एबीएम कॉलेज के समीप से हटाए गए फुटपाथी दुकानदारों को बसाने के लिए सोमवार को 88 दुकान निर्माण का शिलान्यास किया गया। ये दुकानें आदिवासी हो समाज भवन के पीछे बनेंगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो की अनुशंसा पर नगर विकास विभाग द्वारा 25 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत की गई है।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा कि यहां के दुकानदार कई पीढ़ियों से दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। इनकी आजीविका का एक मात्र स्रोत इनकी दुकानें ही थीं। अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत झोपड़ीनुमा दुकानों को हटा देने से सभी दुकानदार सड़क पर आ गए थे। भाजपा ने उनके दर्द को समझा।

मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, खेमलाल चौधरी, मिथिलेश सिंह यादव आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया। संचालन भाजपा गोलमुरी अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा व धन्यवाद ज्ञापन बाजार समिति के शमीम अंसारी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें