ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआईटीआर और जीएसटी मिसमैच पर कोल्हान में 81 को नोटिस

आईटीआर और जीएसटी मिसमैच पर कोल्हान में 81 को नोटिस

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद कारोबारियों के जीएसटी रिटर्न का मिलान किया है। इसमें अंतर पाए जाने पर कोल्हान के 81 लोगों को नोटिस भेजा गया...

आईटीआर और जीएसटी मिसमैच पर कोल्हान में 81 को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 03 Jul 2019 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद कारोबारियों के जीएसटी रिटर्न का मिलान किया है। इसमें अंतर पाए जाने पर कोल्हान के 81 लोगों को नोटिस भेजा गया है। आयकर रिटर्न और जीएसटी रिटर्न के आंकड़ों का मिलान किया जा रहा है। इसमें अंतर पाए जाने पर नोटिस जारी किया जा रहा है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नाम पर सरकार से इनपुट टैक्स लेने वाली दर्जनों फर्जी कंपनियों की पहचान की गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। ये कंपनियां केंद्र सरकार से फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के साथ दूसरी कंपनियों को जीएसटी चोरी में भी मदद करती हैं। अप्रत्यक्ष कर से जुड़े अधिकारियों की मानें तो सरकार की चिंता इस बात को लेकर है कि इनपुट टैक्स क्रेडिट की देनदारी लगातार बढ़ रही है, जबकि उस अनुपात में जीएसटी कलेक्शन नहीं हो रहा है। इसके साथ ही जीएसटी रिटर्न के हिसाब से कारोबारी अपना आयकर रिटर्न भी नहीं भर रहे हैं। यही कारण है इस वजह से डायरेक्ट टैक्स के आंकड़ों में भी उम्मीद के मुताबिक इजाफा नहीं हो रहा है। जीएसटी नेटवर्क के अधिकारियों और आयकर अधिकारियों के बीच आयकर रिटर्न, जीएसटी रिटर्न, कुल आमदनी व टर्न ओवर रेसियो के आंकड़े शेयर किये जा सकते हैं। जीएसटी से पहले इस तरह के आंकड़ों का मिलान करना संभव नहीं था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें