धतकीडीह में घर से 80 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस ने रविवार को धतकीडीह के कुरैशी मोहल्ला में एक घर से 80 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त किया है। इस मामले में घर में रहने वाले एक बुजुर्ग को गिरफ्तार...

पुलिस ने रविवार को धतकीडीह के कुरैशी मोहल्ला में एक घर से 80 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त किया है। इस मामले में घर में रहने वाले एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। कुरैशी मोहल्ला निवासी अनवर कुरैशी (65) के घर से कई दिनों से प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो घर के अंदर से 80 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। पुलिस ने अनवर कुरैशी, अशरफ कुरैशी, राजा कुरैशी और नसीम कुरैशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, मौके पर मौजूद अनवर कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिष्टूपुर थाना के प्रभारी थानेदार नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि अनवर कुरैशी कई दिनों से अपने घर के प्रथम तल्ले में अवैध रूप से प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। भारी फोर्स के साथ इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की गई। फरार अन्य लोगों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी।
