
रेडक्रॉस का 785वां नेत्र शिविर 20 सितम्बर से
संक्षेप: जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 20 से 22 सितंबर तक 785वां नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में नेत्र रोगियों की आंखों की जांच और ऑपरेशन किया जाएगा। शनिवार को आंखों की जांच...
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाईटी राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रत्येक सप्ताह आयोजित किये जा रहे नेत्र शिविर की कड़ी का 785वां 20 सितम्बर शनिवार से 22 सितम्बर सोमवार तक आयोजित किया जायेगा। शनिवार 20 सितम्बर को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में की जायेगी, वहीं रविवार 21 सितम्बर को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. बीपी सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए चुने हुए नेत्र रोगियों का बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




