76th Republic Day Celebrated with Enthusiasm at Jamshedpur Women s University जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News76th Republic Day Celebrated with Enthusiasm at Jamshedpur Women s University

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना की महत्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 26 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस में 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास  से मनाया गया

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस काफ़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कुलपति महोदया प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने पहले सिदगोड़ा और फिर बिष्टुपुर कैंपस में ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी । इसके बाद बी.एड , एनसीसी , एनएसएस की छात्राओं एवं एजेंसी कर्मियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया । तत्पश्चात इस अवसर पर कुलपति ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां प्रेषित करते हुए संविधान की प्रस्तावना की शुरुआत " हम भारत के लोग " कथन की महत्ता को रेखांकित करते हुए अपने अधिकार से पहले कर्तव्य के प्रति सचेत होने की आवश्यकता को महत्त्वपूर्ण बताया । साथ ही भारत के संविधान को गढ़ने में तत्कालीन विदुषी महिलाओं की भागीदारी को सहर्ष रेखांकित किया । इसी कड़ी में माननीय कुलपति महोदया ने विश्विद्यालय की उपलब्धियों एवं विकास की प्रक्रिया को संदर्भित करते हुए इसकी नींव को मजबूत बताया और भविष्य में इसी रफ्तार के साथ आगे बढ़ने की कामना की। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , डिजिटल मार्केटिंग बायोटेक , प्लांट इश्यू कल्चर , गिटार और कथक आदि कोर्स की शुरुआत और उसकी व्यवस्थित प्रगतिशीलता का परिचय भी दिया । साथ ही समय पर प्रत्येक परीक्षाएं एवं दूसरे दीक्षांत समारोह होने की बात को भी सहर्ष बताया । सिंहभूम जैसे जनजातीय क्षेत्र में सबर छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इतिहास (आनर्स) में नि:शुल्क शिक्षा एवं छात्रावास की सुविधाएं प्रदान की गई हैं ।नए कैंपस के सुचारू रूप से प्रगतिशीलता को रेखांकित किया और इस क्रम में पूरे विश्विद्यालय परिवार को एक साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए बधाई दी। सिदगोड़ा में नौ नए भवन के निर्माण के जल्द शुरू होने की सूचना दी । कुलपति महोदया ने इस बात को सहर्ष बताया कि पिछले वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह दिल्ली में कैडेट अनमोल परी मिश्रा का चयन बेस्ट कैडेट के लिए किया गया तथा इस वर्ष 2025 में चांदमणि प्रधान एवं हेमंती पातर का चयन 26 जनवरी नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है । यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम भूटान 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कैडेट्स का चयन किया जाता है जिसमें सीनियर अंडर ऑफिसर अनमोल परी का चयन किया गया। द्वितीय दीक्षांत समारोह में अर्थशास्त्र की शिक्षिका स्वर्गीय रेखा झा के सम्मान में अर्थशास्त्र की टॉपर छात्रा को प्रत्येक दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक एवं एक लाख रु की राशि से सम्मानित किया जाएगा। विश्विद्यालय के निरंतर विकास के लिए सभी शिक्षकगण , शिक्षकेतर कर्मियों एवं छ्त्राओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी की सराहना की। अपने उद्‌बोधन के अंत में मनोज मुंतशिर की पंक्तियों के द्वारा अपने वक्तव्य को विराम दिया ।धन्यवाद ज्ञापन में कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल ने कुलपति को हमारे अभिभावक के रूप में संबोधित करते हुए हार्दिक अभिवादन प्रेषित किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें