ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर500 लाभुकों को मिला एलपीजी चूल्हा और सिलेंडर

500 लाभुकों को मिला एलपीजी चूल्हा और सिलेंडर

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश हो रही...

500 लाभुकों को मिला एलपीजी चूल्हा और सिलेंडर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 16 Jun 2018 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश हो रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। महतो शुक्रवार को सिदगोड़ा टाउनहाल में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पांच सौ लाभुकों को एलपीजी चूल्हा और सिलेंडर दिया गया।लाभुकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि जिले में लाभुकों के बीच गैस चूल्हा एवं सिलेंडर का वितरण एक कड़ी के रूप में होता आ रहा है। जिला स्तर पर लगभग 99 हजार से अधिक परिवारों को उज्ज्वला योजना अंतर्गत लाभ पहुंचाया जा चुका है और जिले के 63 प्रतिशत से अधिक घरों में अब धुआं मुक्त खाना पक रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इस साल के अंत तक 80 प्रतिशत से अधिक घरों में उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ एवं स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार ने दी है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, पार्टी नेता चंद्रशेखर मिश्रा, संजीव सिंह, कुलवंत सिंह बंटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें