ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटीएमएच में कोरोना के लिए 500 बेड तैयार

टीएमएच में कोरोना के लिए 500 बेड तैयार

टाटा स्टील की ओर से कोरोना के खिलाफ शुरू की गई तैयारी को लेकर बुधवार को टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिए अपडेट जानकारी दी...

टीएमएच में कोरोना के लिए 500 बेड तैयार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 03 Apr 2020 03:48 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील की ओर से कोरोना के खिलाफ शुरू की गई तैयारी को लेकर बुधवार को टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिए अपडेट जानकारी दी गई। टीएमएच के जीएम डॉ. राजन चौधरी ने बताया कि टीएमएच में अब तक 40 मरीजों की कोरोना वायरस की जांच की गई है। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन कई केसों में देखा गया है कि कोरोना के लक्षण काफी बाद भी दिख रहा है। ऐसे में लॉकडाउन का पालन कर खुद के साथ अपने परिवार समाज व देश को बचाया जा सकता है। टाटा स्टील में कार्यरत कर्मचारियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। कर्मचारी जो काम करते हैं उसके तत्काल बाद हाथ धोने को कहा गया है। साथ ही, सामाजिक दूरियां भी बनाकर रखने की हिदायत दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जो भी संभव है, वह सारी व्यवस्था कंपनी परिसर में की गई है। कोरोना को हराने में जुटा टीएमएच: बकौल डॉ राजन चौधरी, टीएमएच में कोरोना को लेकर 500 बेड तरह तैयार हैं। इसके अलावा नोवामुंडी में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 3 वेंटिलेशन बेड, वेस्ट बोकारो में दस आइसोलेशन वार्ड और 2 वेंटिलेशन, झरिया में 10 आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। धनबाद के पीएमसीएच के साथ मिलकर झरिया में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की जहां तक जांच की बात थी तो तकनीकी कारणों से अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन उम्मीद है जल्द ही जांच शुरू हो जाएगी। अभी टीएमएच में सिर्फ सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम कालेज के वायरोलॉजी लैब में भेजा जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें