ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरघाघीडीह जेल में लगेगा 4जी जैमर

घाघीडीह जेल में लगेगा 4जी जैमर

घाघीडीह जेल में 4जी जैमर लगेगा। उपायुक्त ने कहा कि जैमर को प्रभावी बनाने के लिए भी गृह विभाग से अनुशंसा की गई है। जेल में 2जी जैमर लगा है और वह भी प्रभावी नहीं है। ऐसे में वहां 3जी और 4जी मोबाइल कॉल...

घाघीडीह जेल में लगेगा 4जी जैमर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 05 Jul 2017 11:28 AM
ऐप पर पढ़ें

घाघीडीह जेल में 4जी जैमर लगेगा। उपायुक्त ने कहा कि जैमर को प्रभावी बनाने के लिए भी गृह विभाग से अनुशंसा की गई है। जेल में 2जी जैमर लगा है और वह भी प्रभावी नहीं है। ऐसे में वहां 3जी और 4जी मोबाइल कॉल और डाटा को रोकना संभव नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, ताकि जेल से किसी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि का संचालन संभव नहीं हो सके। ‘हिन्दुस्तान ने इस मामले को 4 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वे मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपायुक्त अमित कुमार ने घाघीडीह सेन्ट्रल जेल के सहायक कारापाल (प्रभारी जेलर) मो. नसीम सहित 12 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जेल आईजी से कर दी है। इन सभी को घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में लगातार दो दिनों रविवार और सोमवार को हुई छापेमारी में 37 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है। इनमें चार कक्षपाल, एक उच्च कक्षपाल, एक दफा प्रभारी और पांच जैप 10 के हवालदार शामिल हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कक्षपाल क्रिस्टोफर एक्का, कमल नयन पासवान, बालेश्वर राम रविदास, विजय कुमार, दफा प्रभारी शिव कुमार प्रसाद व उच्च कक्षपाल मुरारी धोबी। इनके अलावा जैप 10 के हवालदार अनिल कुमार तिवारी, रामदेव राम, श्याम लाल तैसुन, दिनेश प्रसाद और मिलन महतो के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इनके खिलाफ निलंबन या विभागीय कार्रवाई संभावित है। उपायुक्त ने बताया कि जेल में छापेमारी के दौरान बरामद मोबाइल की जांच शुरू हो गई है। सभी की कॉल डिटेल निकाली जा रही हैं। जेल से जिनलोगों को मोबाइल कॉल किया जाता था, या फिर जो कैदियों को फोन करते थे, उन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जो लोग कैदियों से जान-बूझकर संपर्क करते थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने कहा कि जेल में अवैध गतिविधियों को हर हाल में रोका जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें