ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर47 क्विंटल चावल का गबन, ट्रांसपोर्टर-डीलर पर केस

47 क्विंटल चावल का गबन, ट्रांसपोर्टर-डीलर पर केस

बागबेड़ा क्षेत्र के डोर स्टेप डिलिवरी ठेकेदार व राशन दुकानदार ने मिलकर 46 क्विंटल 95 किलो चावल का गबन किया है। जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है। इसके आलोक में ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह और ट्रैफिक...

47 क्विंटल चावल का गबन, ट्रांसपोर्टर-डीलर पर केस
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 08 Jul 2020 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बागबेड़ा क्षेत्र के डोर स्टेप डिलिवरी ठेकेदार व राशन दुकानदार ने मिलकर 46 क्विंटल 95 किलो चावल का गबन किया है। जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है। इसके आलोक में ट्रांसपोर्टर अनिल सिंह और ट्रैफिक कॉलोनी स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार एसई रेलवे सीसी स्टोर के संचालक लालबाबू सिंह के खिलाफ परसूडीह थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के आदेश पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी केपी सिंह ने दर्ज कराई है। यह मामला गत शनिवार को प्रभाकर सिंह नामक व्यक्ति के आरोप लगाने के बाद उजागर हुआ। उसने अपने मोबाइल फोन से जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह से इस मामले की शिकायत की। इस पर उन्होंने तीन अधिकारियों की संयुक्त टीम को जांच के लिए भेजा। उसमें सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी केपी सिंह, एमओ जेपी श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार शामिल थे। जांच रिपोर्ट में यह बात आयी है कि प्रखंड गोदाम से 20 जून को एसई रेलवे सीसी स्टोर के लिए 81 क्विंटल 95 किलो चावल डोर स्टेप डिलिवरी के ट्रांसपोर्टर को दिया गया। परंतु दुकानदार लालबाबू सिंह के अनुसार उसे 3 जुलाई को मात्र 35 क्विंटल चावल ही मिला और ट्रांसपोर्टर ने बाकी चावल अगले दिन पहुंचाने की बात कही। परंतु 4 जुलाई को भी चावल नहीं पहुंचा। इसके बावजूद दुकानदार ने शिकायत नहीं की, जो संदेह पैदा करता है। इससे दोनों के बीच मिलीभगत से चावल की कालाबाजारी करना प्रतीत होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें