महाराष्ट्र के नंदूरवास से गुवाहाटी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को मदरसों के 360 छात्र उतरे। इनमें से एक जमशेदपुर का है।
महाराष्ट्र के नंदूरवास से आने वाले सभी छात्रों को प्लेटफार्म पर थर्मल स्कैनिंग के बाद बाहर निकाला गया, जबकि एक को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें गोड्डा के सबसे अधिक 200 और रांची के 98 छात्र हैं। अन्य सभी जिलों से हैं। सभी छात्रों को प्रशासन ने बस उपलब्ध कराकर उनके गृह जिला के लिए रवाना कर दिया। अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के छात्रों के आने की कोई सूचना नहीं थी, पर जैसे ही सूचना मिली तो स्टेशन पहुंचकर छात्रों को नाश्ते का पैकेट उपलब्ध कराया गया, फिर उनके गृह जिलों में बसों से रवाना किया। जमशेदपुर के एक छात्र को जुगसलाई में संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है।