फ्लावर शो : गोपाल मैदान में आज से चार दिन शहरवासी कर सकेंगे फूलों का दीदार
जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी द्वारा गोपाल मैदान में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस बार 41वां अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन भी होगा। प्रदर्शनी में 80 हजार से अधिक...

जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शहरवासी चार दिनों तक फूलों का दीदार कर सकेंगे। वहीं, इस बार 12 साल बाद फ्लावर शो के साथ 41वां अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का भी आयोजन होने जा रहा है। फ्लावर शो का शुभारंभ रविवार दोपहर 3.30 बजे होगा। शुक्रवार को शो में प्रदर्शित करने वाले एक्जिबिटर्स का चयन हो चुका है। इस साल फूलों का दीदार करने वालों की संख्या 80 हजार पार कर सकती है। पिछले साल यह संख्या 70 हजार थी। 30 को पुरस्कार वितरण समारोह
अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन 29 और 30 दिसंबर को होगा। गुलाब सम्मेलन के चलते इस साल पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसंबर को 2.30 बजे से होगा, जिसके मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन और विशिष्ट अतिथि डीसी अनन्य मित्तल होंगे। 29 दिसंबर को अपराह्न साढ़े तीन बजे टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी उद्घाटन करेंगे। गुलाब सम्मेलन का तकनीक सत्र तुलसी भवन बिष्टूपुर में जबकि गुलाब प्रदर्शनी गोपाल मैदान में लगेगी।
रतन टाटा की याद में इंडियन रोज फेडरेशन रिलीज करेगा रोज स्पेसीमैन
इस साल इंडियन रोज फेडरेशन की ओर से रतन टाटा की याद में एक रोज स्पेसीमैन रिलीज किया जाएगा। बाद में यह रोज सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट के सामने बने रोज गार्डेन में रखा जाएगा।
होंगे विविध आयोजन
फूलों की असाधारण विविधता प्रदर्शित की जाएगी। इसमें गुलाब पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो देशभर के बागवानी विशेषज्ञों की कलात्मकता और समर्पण को उजागर करेगा। उपस्थित लोग शानदार पुष्प प्रदर्शन, सूचनात्मक कार्यशालाओं और क्षेत्र के विशेषज्ञों से जुड़ने का मौका पा सकते हैं। इस साल की थीम चारों तरफ़ गुल और गुलाब है, जमशेदपुर में आई बहार है। गुलाब सम्मेलन में पुणे, नागपुर, महाराष्ट्र, दिल्ली, राउरकेला, रांची, दुर्गापुर, कोलकाता के प्रकृति प्रेमी आ रहे हैं। प्रसिद्ध बागवानी विशेषज्ञों की ओर से संचालित सत्र और कार्यशालाओं के साथ ही सर्वश्रेष्ठ फूलों, व्यवस्थाओं और पुष्प कला के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। 30 नर्सरी और 16 ऑक्टोजेन हैंगर बागवानी की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। साथ ही 10 फ़ूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
ये कार्यक्रम होंगे
1.फ्लावर शो का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होगा।
2. प्रवेश शुल्क 10 रुपये होगा। इसी प्रवेश शुल्क पर गुलाब सम्मेलन में भी जा सकेंगे।
3. 30 दिसंबर को स्कूली बच्चों की सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता होगी
4. 29 और 30 दिसंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
5. मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
6. 30-31 दिसंबर को गोपाल मैदान में तकनीक सत्र होंगे, जो गुलाब पर आधारित होंगे।
7. तीन हजार से ज्यादा गुलाब के फूल प्रदर्शित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।