ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर25 लाख लोन के नाम पर 3 लाख की ठगी

25 लाख लोन के नाम पर 3 लाख की ठगी

परसूडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर के रहने वाले राकेश कुमार से 25 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर साइबर बदमाशों ने 3 लाख रुपये की ठगी 25 जून 2018 को कर ली थी। जब राजेश को आशंका हो गयी कि वह साइबर गिरोह...

25 लाख लोन के नाम पर 3 लाख की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 08 Feb 2019 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

परसूडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर के रहने वाले राकेश कुमार से 25 लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर साइबर बदमाशों ने 3 लाख रुपये की ठगी 25 जून 2018 को कर ली थी। जब राजेश को आशंका हो गयी कि वह साइबर गिरोह का शिकार हो गया है, तब उसने साइबर बदमाशों के फोन नंबर के हिसाब से साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था। इधर राजेश की मोबाइल पर फिर से फोन आ रहे हैं और वह बराबर इसकी जानकारी साइबर थाने में भी जाकर दे रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पूर्व में घटना के संबंध में मोबाइल नंबर 7838869755 और 9953644473 का धारक नीरज झा और पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। राजेश का कहना है कि अब भी आरोपियों का फोन नंबर चल रहा है और वे फोन पर उससे बात भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें