ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरउत्पाद सिपाही परीक्षा के लिए 25 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

उत्पाद सिपाही परीक्षा के लिए 25 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

उत्पाद सिपाही की 4 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए 25 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें 15 तो कुल 31 परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे जबकि 10 को रिजर्व दंडाधिकारी बनाया गया है। इन्हें आपात स्थिति...

उत्पाद सिपाही परीक्षा के लिए 25 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 03 Aug 2019 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्पाद सिपाही की 4 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए 25 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें 15 तो कुल 31 परीक्षा केन्द्रों पर तैनात रहेंगे जबकि 10 को रिजर्व दंडाधिकारी बनाया गया है। इन्हें आपात स्थिति में भेजा जाएगा। दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधी संयुक्त आदेश उपायुक्त और एसएसपी ने जारी कर दिया है। 4 अगस्त को सुबह 9 से शाम साढ़े पांच बजे तक तीन पालियों में परीक्षा होने वाली है। कदाचार रहित परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी उपाय किए हैं। सभी मजिस्ट्रेट को सुबह 6 बजे पुराना कोर्ट स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचने का आदेश है। वहां से वे प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंचेंगे। जबकि रिजर्व मजिस्ट्रेट धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय कार्यालय चले जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें